सावर से मेहरुकला रोड़ बदहाल ,परेशान हो रहे वाहन चालक
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
बदहाल रोड़ से परेशान हो रहे वाहन चालकों में भारी रोष व्याप्त है।अजमेर जिले के तहसील मुख्यालय सावर का मेहरुकला ग्राम पंचायत मुख्यालय का संपर्क जोड़ने के लिए खारी नदी से नयागांव मालियान होकर सीधा बनाया गया 8 किलोमीटर का डामरीकरण रोड़ पूरी तरह से बदहाल व खस्ता हाल हो चुका है।सावर से कादेड़ा होकर बिजयनगर के लिए पूर्व में यह रोड़ ठेकेदार द्वरा बनाया था।सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते सावर से मेहरुकला के बीच मे ठेकेदार ने रोड़पर खुदाई कर दी।जिससे पूरे रोड़पर गिट्टी के कंकड़ ओर धूल के गुबार से दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।धोलाई तालाब के समीप में पूरी तरह से बदहाल हो गया है खड्डों में पानी का कीचड़ भरा हुआ है ।कीचड़ से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बदहाल रोड़ की सार्वजनिक निर्माण विभाग को जानकारी होने के बावजूद भी ध्यान नही देने से नाराज ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित से कार्यवाही की मांग की है।