जनता का जीवन बचाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है: खैरिया
किशनगढ़ बास (अलवर, राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने सेटेलाइट अस्पताल खैरथल में 50 लाख ऑपरेशन थिएटर हेतु देने के बाद अस्पताल प्रशासन एवं जनता की मांग पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए 11 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र ही उपकरण खरीद के निर्देश दिए हैं। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि कोरोना महामारी से लोगों के जीवन को बचाने के लिए समय पर ऑक्सीजन एवं चिकित्सीय उपचार मिले इसके लिए विधायक दीपचन्द खैरिया जनता एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग दे रहे हैं। साथ ही कोटकासिम क्षेत्र में बढ़ते मामलों से चिंतित विधायक खैरिया ने एसडीएम गंगाधर मीणा बीसीएमएचओ डॉ डीके गुप्ता एवं सीएचसी कोटकासिम प्रभारी से बात कर पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा सीएचसी में आवश्यक उपकरणों जैसे डिजिटल एक्सरे मशीन, ऑक्सिजनेटर फोटो थेरेपी मशीन, सेक्शन मशीन, एडवांस ईसीजी मशीन आदि के लिए 13 लाख रुपए देने की घोषणा की थी जिसकी स्वीकृति जारी करवाकर शीघ्र खरीद के लिए कहा है । साथ ही अस्पताल प्रभारी की मांग पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं गद्दों के लिए अतिरिक्त एक लाख 10 हजार की स्वीकृति तत्काल प्रदान करते हुए मरीजों के लिए व्यवस्था करने की निर्देश दिए हैं। इस मौके पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना से बचाव ही उपाय है, सभी समय पर वेक्सीन लगवाए तथा सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के तहत निर्देशों का पालन करें । वही मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा चलाई गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाएं जिससे कोरोनावायरस सहित अन्य बीमारियों के इलाज हेतु राज्य सरकार की योजना के अनुसार ₹5 लाख तक का इलाज सुविधा समय पर मिल सके । राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाना है, घर से बाहर नहीं निकले तथा अनावश्यक रूप से आने जाने से बचे।