स्काउट गाइड स्थानीय संघ कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न
भीलवाड़ा (भीलवाड़ा,राजथान/ बृजेश शर्मा) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा की कार्यकारिणी की बैठक आज चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट कमलेश कुमार शर्मा के निर्देशन में स्काउट गाइड स्थानीय संघ कार्यालय कृषि उपज मंडी के सामने आयोजित हुई सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं सचिव स्थानीय संघ प्रेम शंकर जोशी के अनुसार बैठक में गत बैठक के कार्यवृत्त को कोषाध्यक्ष शिव प्रसादधोबी ने पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया साथ ही सत्र 2020 -21 प्रस्तावित, वास्तविक एवं सत्र 2021- 22 के प्रस्तावित आय व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया जिसका सर्व समिति से अनुमोदन किया गया। कार्यकारिणी में निरंतर अनुपस्थित रहने सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुए पदों पर देवेंद्र कुमार त्रिपाठी संस्था प्रधान फागणो खेड़ा एवं सुनीता जीनगर प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालोला का नाम संस्था प्रधान प्रतिनिधि हेतु एवं सहायक सचिव हेतु रामकरण खटीक का नाम प्रस्तावित किया गया ।खारीज सामान को कमेटी बनाकर नीलाम करने स्थानीय संघ कार्यालय भवन पर पूर्ववत काबिज रहने का प्रस्ताव लिया ।बैठक में सहवृत सदस्य एडवोकेट महावीर कुमार आचार्य रोवर लीडर पयोद जोशी संयुक्त सचिव आराधना वैष्णव स्काउटर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, मुकेश कुमावत रोवर प्रतिनिधि गोविंद सोलंकी रेंजर प्रतिनिधि दीपिका शर्मा सी. ओ.गाइड अनीता तिवारी के साथ अतिथि स्काउटर राधेश्याम शर्मा ,ए .एल. टी. (कब )बालू लाल कालिया भी उपस्थित थे ।