एसडीएम और न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया निर्माणाधीन खड़ंजा सड़क और ईमित्र केंद्र का निरीक्षण
रामगढ़ (अलवर/राजस्थान) रामगढ़ कस्बे में ग्राम पंचायत द्वारा थाना परिसर और ग्राम पंचायत के सामने से होते हुए बहादरपुर मोड़ तक एक खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा है जिसका आज न्यायिक मजिस्ट्रेट सरवन कुमार और एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया और उच्च क्वालिटी के उपयोग में लेने के एवं थाना परिसर के सामने फैली गंदगी की सफाई के ग्राम पंचायत को निर्देश दिया गया इसी के साथ अधिकारियों द्वारा रामगढ़ तहसील में चल रही मित्र केंद्र का निरीक्षण किया गया
वहां पर कार्य करने की निर्धारित मूल्य सूची बाहर नहीं होने पर होली सूची बाहर लगाने के निर्देश दिए गए। मीडिया द्वारा मस्जिद के सामने वाले बाजार में ठहरे गंदे पानी की निकासी की समस्या से अवगत कराते हुए पूछा गया तो एसडीएम कैलाश शर्मा द्वारा बताया गया कि हाईवे निर्माण कंपनी के इंजीनियर अभी 2 घंटे में आकर निरीक्षण कर गंदे पानी की निकासी व्यवस्था करने के इंतजाम करेंगे।