SDM ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण, मिला फर्जीवाड़ा
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे में संचालित इंदिरा रसोई का एसडीएम किशनगढ़ बास ओमप्रकाश सहारण द्वारा रविवार की शाम को निरीक्षण किया गया। इसमें फर्जी एंट्री करके भोजन करना बताया। शाम करीब 5.15 बजे एसडीएम ओमप्रकाश सहारण ने इंदिरा रसोई खैरथल में पहुंच कर निरीक्षण किया तो मौके पर खाना नहीं मिलना पाया गया।समय की अनियमितताएं पाई गई। एसडीएम ने बताया कि शाम 5 बजे भोजन तैयार करके वितरण करने का समय होता है। जबकि खैरथल इंदिरा रसोई में योजना में ऐसा नहीं पाया गया। कुछ लोगों से फोन करके भोजन प्राप्त करने की सत्यता की जांच की गई, इस पर लोगों ने बताया कि वह लोग इंदिरा रसोई में खाना खाने नहीं आ रहे हैं।टोकन के लिए आए व्यक्तियों से फोन पर बात करने पर पाया गया कि पोर्टल पर फर्जी आंकड़े भरे जा रहे हैं।एस डी एम ने इंदिरा रसोई योजना को नोटिस जारी करने के निर्देश खैरथल नगरपालिका को दिए। एसडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि इंदिरा रसोई की काफी दिनों से शिकायत आ रही थी साथ ही क्वालिटी के बारे में भी शिकायत कर रहे थे।