एसडीएम साहब ये कैसा शिविर? नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
जागरूकता के अभाव में शिविर की रही औपचारिकता।
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत 11/04/2021 को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के जरिए ई मित्र पर अधिक से अधिक नामांकन भरने के आदेश जारी किए थे। जिस पर उपखंड बहरोड़ के एसडीएम कार्यालय से 12/04/2021 को चिरंजीवी योजना में प्रभावी प्रयवेक्षण के लिए ब्लाक के अधिकारियों को उनके नाम के साथ पंचायत मुख्यालय आवंटित कर सरपंच, पंच, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, कृषि पर्यवेक्षक, सहित अन्य के साथ मिलकर योजना के पात्र परिवारों के अधिक से अधिक नामांकन भरने के आदेश जारी किए। लेकिन कस्बे के पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित शिविर में कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। जागरूकता के अभाव में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना शिविर मात्र औपचारिकता पू्र्ण रहा। जब हमारी टीम ने पंचायत मुख्यालय का दौरा किया और देखा तो सिर्फ कृषि पर्यवेक्षक सुनिता जाट, ग्राम विकास अधिकारी संजय गुप्ता, एलडीसी शर्मीला यादव, नरेगा सचिव किशन लाल, सहित एक दो सहायक कर्मचारी शिविर में उपस्थित मिले। हमने ई-मित्र संचालक से भी इसकी जानकारी लेनी चाही लेकिन उन्होने ने भी फोन नहीं उठाया। वहीं पंचायत मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना शिविर की कस्बे के लोगों को जानकारी नहीं मिलना चर्चा का विषय रहा।