उप जिला अस्पताल बहरोड में टीका लगवाने के लिए लोगों की लगी भीड़, गाइडलाइनो की उड़ी धज्जियां
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कोरोना का संक्रमण लगातार दूसरी लहर के साथ देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसे लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार है नई नई गाइडलाइन जारी कर लोगों के संक्रमण से बचाव के लिए आदेश वह निर्देश दे रही है वहीं दूसरी ओर संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 उनका कार्य तेजी से किया जा रहा है लेकिन लोगों में अभी तक जागरूकता का अभाव दिखाई दे रहा है जिसके चलते आज बहरोड़ के उप जिला अस्पताल मैं पूर्ण टीका लगवाने आए लोगों ने सरकारी गाइडलाइन ओं की जमकर धज्जियां उड़ाई,
अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ देखी गई और पहले मैं पहले में के चक्कर में पूर्णा बचाव के लिए जारी गाइडलाइन ओं की पालना करना ही भूल गए अस्पताल प्रशासन को मजबूरन गाइडलाइन ओं की पालना के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की और आपस में दूरी बनाए रखने मास्क पहनने आदि के लिए लोगो से अपील की साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।।
हम आपको बता दें कि 45 उम्र से अधिक के लोग पहली और दूसरी वैक्सीन डोज लगवाने के लिए अस्पताल में एक साथ पहुंचे जिससे अस्पताल में भारी भीड़ हो गई और कोविड-19 नियमो का उल्लंघन होता हुआ दिखाई दिया