रमजान के पवित्र महीने में छोटे बच्चों ने भी रखे रोजे
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) रमजान के पवित्र महीने में जहां मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत करते है उन्ही को देखते हुए छोटे बच्चे भी पीछे नही है। मकराना शहर के सदर बाजार स्थित शकील अहमद चनाफ़रोश के आठ वर्षीय पोते व 10 वर्षीय पोती ने इस माह का रोजा बुधवार से रखना शुरू किया। शकील अहमद के पोते मोहम्मद सुफियान अपनी पांच वर्ष की उम्र से रोजे रखते आ रहे है। उन्होंने बताया कि रोजा रखना उन्हें बहुत पसंद है रोजे के साथ साथ वे नमाज़ भी पाबन्दी से अदा कर रहे है। इसी तरह मौलाना मोहम्मद इरफान रजवी की दुखतर रोनक फातिमा ने गुरुवार को 5 साल 11 महीने 9 दिन की उम्र में अपने जीवन का पहला रोजा रखा। छोटे बच्चों के रोजा रखने पर घर परिवार वालों ने बच्चों का माला पहनाकर इस्तकबाल किया और दुआओं से नवाजा।