ड़ीग थानाधिकारी एवं कांस्टेबल पर फायरिंग कर घायल करने वाला मुख्य आरोपी सुनहरी ठाकुर गिरफ्तार
सदर थाना प्रभारी ने मथुरा जिले के तोस के जंगल से किया गिरफ्तार, 2 महिला आरोपी पहले हो चुकी हैं गिरफ्तार
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के थाना कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक व कांस्टेबल जीतेन्द्र उर्फ जीतू पर दबिंश के दौरान फायरिंग कर उन्हे घायल कर देने के आरोप में सदर थाना प्रभारी गणपत राम ने सोमवार को उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के तोस के जंगल से इस हमले के मुख्य आरोपी सुनहरी पुत्र भगवान सिंह ठाकुर निवासी गांव इकलहरा थाना ड़ीग को पकड़ कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस इस हमले की आरोपी दो महिलाओं रीना पत्नि वीरेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी अकबरपुर थाना छाता उत्तर प्रदेश,एवं दूसरी महिला गुड्डी पत्नि सुनहरी ठाकुर निवासी गांव इकलेरा थाना कोतवाली ड़ीग को पृर्व में गिरफ्तार कर चुकी है ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह घटना के दिन से ही डीग में लगातार कैंप कर हमले के आरोपियो की तलाश में लगी पुलिस की टीमो की मॉनिटरिंग में जुटे हुए थे।
एडीशनल एसपी रघुवीसिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आई सीएडब्ल्यू भरतपुर अनिल मीणा,के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण बृजेश ज्योति ,सीओं डीग आशीष कुमार प्रजापत,वृत यातायात प्रभारी अनिता मीना,सदर थाना प्रभारी गणपत राम सहित कुम्हेर,उघोगनगर,कामां,खोह,नगर,डीग पुलिस के थानाधिकारीयों की स्पेशल टीम बनाकर और अन्य टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लगातार दबिंशे दी गई
इस हमले का मुख्य आरोपी सुनहरी ठाकुर जो कि थाना डीग का हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय वाहन व भैंस चोर अपराधी है। इसके खिलाफ 10 मामले दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए अपराध क्षेत्र एवं गैंग के सदस्यों तथा निकट सहयोगियों एवं रिश्तेदारों के बारे में मालूमात की जाकर गठित टीमों द्वारा टेक्निकल यूनिट जिला भरतपुर की मदद से मौके से फरार मुलजिम की तलाश हेतु संभावित स्थानों गांव इकलेरा एवं इकलेरा के जंगलों में पुलिस लाइन भरतपुर आरएसी, डीएसपी की टीमों के साथ सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान अन्य थाना अधिकारियों द्वारा गैंग के सक्रिय सदस्यों के घरों पर दबिश दी गई। वांछित मुलजीमान की सुरागरसी व पतारसी की गई।मुलजिमान के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश व हरियाणा के संभावित स्थानों देवसेरस,गोरेगांव, हाथिया ,छाता, कोसी सहित इत्यादि जगहों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी गई। गिरफ्तार सुनहरी ठाकुर से पुलिस द्धारा गहनता से पूछताछ की जा रही है। एवं अन्य मुलजीमान की तलाश के लिए गठित टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। एवं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही।