मार्केट से जीरो मोबिलिटी हटाए जाने के बाद, खुला बाजार, मिली राहत

Jul 15, 2020 - 00:47
 0
मार्केट से जीरो मोबिलिटी हटाए जाने के बाद, खुला बाजार, मिली राहत

बयाना,भरतपुर 
बयाना 14 जुलाई। बयाना कस्बे के गणेशी मार्केट से जीरो मोबिलिटी हटाए जाने के बाद आज मंगलवार को यह बाजार खुला तो वहां फिर से रौनक लौट आई और बाजार बंद रहने से ठाली बैठे दुकानदारों को भी काम व राहत मिली। गणेशी मार्केट निवासी एक गुटखा व्यवसायी व उसके परिजनों को कुछ दिनों पूर्व कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर इस मार्केट में जीरो मोबिलिटि लगाई गई थी। जिससे मार्केट की कुछ दुकानें बंद थी तो कई सारी दुकानें रोजाना खुलती थी। मार्केट के कारोबारीयों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर इस मार्केट से जीरो मोबिलिटी हटवाए जाने की मांग करते हुए मार्केट में जीरो मोबिलिटी व बैरिकेटिंग कराने में प्रशासन व पालिका के कार्मिकों की ओर से भारी अनियमितताऐं व भेदभाव की शिकायत की थी। जिसके बाद हरकत में आए अधिकारीयों ने वहां से जीरो मोबिलिटी व बेरिकेटिंग हटवाकर और कोरोना पाॅजिटिव परिवार के सभी लोगों को प्रशासन के आदेशों की पालना करने कि हिदायत जारी की थी। इधर यहां के राजकीय अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना में सोमवार देर रात्रि को दो जनों की व मंगलवार शाम को एक और महिला की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई हैै। यह महिला बडौदा अपने घुटने का आॅपरेशन कराने गई थी। जहां आॅपरेशन से पहले कोरोना जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। बयाना में अब तक 1587 जनों की सैम्पलिंग कर जांच करवाई जा चुकी है। जिनमे से 198 जनें कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। इनमें से भी अब तक 140 से अधिक लोगों को रिकवर कर स्वस्थ किया जा चुका है। मंगलवार को बयाना के कोरोना कोविड केयर सेंटर में 17 जनें भर्ती बताए गए। इनके अलावा गंभीर स्थिती के कुछ लोगों को जयपुर व भरतपुर के आइसोलेशन सेंटरों में रखा गया है। कस्बे के राजकीय अस्पताल के जच्चाघर में तैनात एक संविदा महिला कर्मी व भीतरबाडी निवासी महिला को कई दिन पूर्व कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। इधर वहां अभी तक सेनेटाइजर या हाइपोक्लोराइड का भी छिडकाव नही कराया गया है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। 

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow