उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों की गणगौर माता की पूजा
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को गणगौर माता की पूजा की गई कोराना गाइडलाइन के चलते अनेक महिलाओं ने घरों पर ही ईसर गोरा की पूजा की। वहीं अनेक कुंवारी कन्याएं घास दूब लाकर समूहों में गीत गाती आती दिखाई दी। इससे पूर्व बुधवार को तिजारा पर्व मनाया गया ।और महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई।
गणगौर के मौके पर नवविवाहिता के यहां ससुराल से सिंजारा भिजवाया जाता है, जिसमे गुना ,शकरपारा मिठाई, श्रंगार के सामान, मिठाइयां, कपड़े आदि शामिल होते हैं। इधर महिला समाज द्वारा गणगौर का पर्व सामूहिक रूप से मनाया गया इस मौके पर वैश्य समाज की महिला अध्यक्ष माया देवी बंसल, भगवती देवी, निर्मला, शारदा, कविता, ऊषा, दिव्या, सुशीला, राखी सत्तो, ममता ,अनीता ,सोनिया, रजनी, आशु खंडेलवाल आदि शामिल थे।