पूर्व विधायक रमेश खींची ने सीआरपीएफ के एएसआई काे पुष्पांजलि की अर्पित
कठूमर (अलवर,राजस्थान) पूर्व विधायक रमेश खींची ने सीआरपीएफ के एएसआई शेर सिंह जाटव काे उनके पैतृक गांव समूची मे पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनाें का ढाढंस बधाया! इस माैके पर एएसआई शेरसिह जाट काे शहीद का दर्जा दिलाने के लिए मौके पर ही सैनिक कल्याण मंत्री से पूर्व विधायक रमेश खींची ने बात की। पूर्व सरपंच व भाजपा नेता भूपेन्द्र नरूका ने बताया की पूर्व विधायक रमेश खींची सीआरपीएफ के एएसआई शेरसिंह जाटव के पैतृक गांव समूची मे घर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की और इस माैके पर परिजनों को ढाढ़स बधायां और परिजनों से विस्तार से जानकारी ली और शहीद का दर्जा दिलाने के लिए मौके पर ही सैनिक कल्याण मंत्री से बात की। इस माैके पर पूर्व विधायक ने कहाँ की कठूमर विधायक काे सीआरपीएफ के एएसआई शेरसिह जाटव काे शहीद का दर्जा दिलाने के लिए सरकार पत्र लिखना चाहिए। उन्हाेने कहाँ की राज्य सरकार दाे मंत्री सीआरपीएफ के एएसआई शेरसिह के अंतिम संस्कार मे किस हैसियत से शरीक हुए। जब सैनिक काे शहीद का दर्जा नही दिया। उन्हाेने कहाँ की सैनिक कुर्बानी पर राष्ट्र काे गर्व है। और केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रीयाे मिलकर शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करूंगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच किशोर सिंह सरपंच मुकेश सैनी सैनी समाज अध्यक्ष राधेश्याम सैनी उपसरपंच मनोज जाटव वार्ड पंच रामप्रसाद मीणा शैलेश सैनी आदि लोग मौजूद थे