जिले मे गौतस्करी पर नहीं लग पा रहा अंकुश, बैखौफ तस्करो ने क्यूआरटी के जवान को मारी गोली
पुलिस व गौ तस्करों के बीच फायरिंग फायरिंग में पुलिस कांस्टेबल क्यूआरटी का जवान मनीष को लगी पैर में , गौ तस्करों में से 5 को किया डिटेन गौतस्करों में मालखेड़ा थाने से एक ढाई हजार रुपये का इनामी है
अलवर जिले के मालाखेड़ा थाने का इस तरह है मामला, कुछ दिन पूर्व माली खेड़ा थाना पुलिस को कुछ दिन पहले गायों से भरी गाड़ी मिली थी और फायरिंग की सूचना मिली रात को गस्ती अधिकारी को मिली थी। जिसमें मौके पर गाय और गायों से भरी गाड़ी मिली थी जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था । इस प्रतिकूल मुद्दे में जो लोग लिप्त थे उनके ऊपर हमारे पास सूचना थी हमारी क्यूआर टी की टीम डीएसटी की टीम व मालाखेड़ा पुलिस के साथ मिलकर इनके मूवमेंट को डिटेल ट्रैक कर रही थी ट्रैक करते हुए आज यह लोग यहां आए और इन को जैसे ही डिटेन किया गया तो इनमें से 2 लोग खेतों की तरफ भागे गाड़ी को छोड़कर 5 को डिटेन कर लिया है एक ने पीछे से गोली चलाई जिसकी वजह से हमारे कांस्टेबल मनीष के पैर में निचले हिस्से में गोली लगी जो कि क्यों आरती का जवान है जिसे राजीव गांधी हॉस्पिटल लाया गया है । अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम राजीव गांधी हॉस्पिटल पहुंची यहां पर उन्होंने बात की और डॉक्टरों से वार्तालाप में पता लगा कि अभी उनके वाइटल ठीक हैं अभी वह कुछ जाचे हैं उन्हें वह कर रहे हैं मनीष बिल्कुल ठीक है उनको कोई परेशानी नहीं है । जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के द्वारा डीजी व आईजी साहब को सूचित करते हुए बताया, जिस पर डीजी साहब ने बताया कि इस बेवरी के एक्ट के लिए जो भी विधिवत वोल्टी प्रमोशन है इनाम है उनको देंगे और इसमें यह क्लीनर यह पता चला है कि इसमें एक ढाई हजार रुपये का इनामी भी है यह चोरी गायों की तस्करी में लिप्त हैं। इनके खिलाफ एक मुकदमा मालाखेड़ा थाने में भी दर्ज है। बाकी और पूछताछ में सब कुछ खुलासा हो पाएगा वैसे अलवर जिला सिंह द्वार के नाम से जाना जाता है और हरियाणा की सीमा से लगता हुआ जिला है मेवात की सीमा से जुड़ता हुआ होने के कारण यहां आए दिन गौ तस्करी की घटनाएं देखने को मिल रही है ।काफी लंबे समय से ही इस क्षेत्र में गौ तस्करी चलती आ रही है । गौ तस्कर के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के ऊपर भी फायरिंग कर जाते हैं। पहले यहां गो रक्षा दल की टीम खड़ी हुई थी । पर पुलिस ने टीमों को ही निष्क्रिय कर दिया जिसके चलते गौ तस्करों के हौसले और अफजाई हो गए और आज पुलिस को पुलिस नहीं समझ रहे अब देखना यह है कि अलवर जिले से कब तक गौ तस्करी पर अंकुश लग पाता है या नहीं।