बर्डोद क्षेत्र मे संक्रमित मरीजों की नहीं हो रही मानिटरिंग, एक की मौत
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद सैक्टर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ रहे कोरोना संकट ए़ंव स्वास्थ विभाग ए़ंव सरकार के संक्रमित मरीजों की मानिटरिंग के सख्त निर्देशों के बाद भी कोराना ड्यूटी में लगे कुछ कर्मचारी अपनी औपचारिक ड्यूटी कर स्वास्थ विभाग ए़ंव अधिकारियों को गलत रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। जिसके कारण बर्डोद सैक्टर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोरोना संकट बढ़ रहा है।
वहीं बुधवार बीती रात्रि को कोरोना संक्रमित कस्बा बर्डोद निवासी हाल निवासी दिल्ली बबलू गुप्ता पुत्र सुरजभान गुप्ता की अलवर के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बीस अप्रेल को खांसी होने की शिकायत पर दिल्ली चिकित्सालय में चिकित्सा परामर्श लिया।
चिकित्सकों की सलाह पर कोरोना जांच कराई गई। जिस पर बाइस अप्रेल को स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट में संक्रमित आने ए़ंव दिल्ली में बढ़ती आक्सीजन की किल्लत के चलते अलवर के सानिया हास्पीटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरूवार को सुबह पृतक गांव बर्डोद के मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।