लापता सोनी की तीन दिन बाद घर के बाहर बने होद मे तैरती मिली लाश
ज्योतिष नगरी कारोई की हैं बेहद दुःखद घटना:- सोना चांदी व्यवसायी की पुत्र ने करवाई कारोई पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज, तीन दिन बाद पानी में से बदबू आई तो घर के होद में ही पड़ी मिली लाश।
गुरलां (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) ज्योतिष नगरी कारोई में आज पूरा गांव शोक की लहर में उस समय डूब गया जब यहां के सोने चांदी की व्यवसायी की लाश घर के बाहर बने पानी के होद में तैरती मिली । जबकि मृतक व्यवसायी के पुत्र ने सोमवार को ही कारोई पुलिस थाने में गुमसुदगी दर्ज करवाई थी। और दो दिन से पूरे ग्रामीणों ने मिलकर ढूढने में दिनरात एक कर दिया मगर आखिर आज प्रातः जब पानी में बदबू महसूश हुई तो होद को खोलकर देखा तो लाश होद में एक तरफ तैरती मिली जिससे एक बारगी समूची ज्योतिष नगरी कारोई में शोक की लहर व्याप्त हो गई । तो हर कोई परिवारजनों को ढांढस बढ़ाता नजर आया । इधर मृतक के पुत्रों ने सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वॉयरल कर उनके मिलने की सूचना देने की अपील करने के साथ ही घर-परिवार रिश्ते नातेदार व देव स्थलों पर ढूंढने में दिनरात एक कर दिया। जब कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस में गुमसुदगी दर्ज कराते हुए अखबारों में विज्ञापन भी प्रेषित करवाये गए । मगर उन्हें क्या पता था कि जिनको ज्योतिष नगरी की हर एक आँख ढूंढ रही हैं वो घर के बाहर ही पानी के होद में अपनी आँखें हमेशा के लिए बन्द कर चुका हैं ।
कारोई थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया की कस्बे के सोना चांदी व्यवसायी महेश सोनी ने रिपोर्ट पेश कर उनके पिता विष्णु दत्त सोनी की गुमसुदगी दर्ज करवाई थी ।
रिपोर्ट में पुत्र महेश ने बताया कि उनके पिता विष्णु दत्त सोनी उम्र 60 वर्ष को पिछले तीन वर्षों से पैरालिसिस और ब्लडप्रेशर भी था । बावजूद इसके वो प्रतिदिन प्रातः गुमने जाया करते थे । इसी तरह से वो 10 मई की अलसुबह भी घर से घूमने निकले थे जो पुनः घर नही लौटे हैं । जबकि उन्होंने गांव में सभी जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए और रिश्तेदारों में पूछताछ करते हुए उनकी खोजबीन की मगर उनके पिता विष्णु दत्त का कही कोई सुराग नही लग पाया हैं । जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर थाना क्षेत्र के सभी नाकों के साथ ही खेत कुओं इत्यादि पर भी तलाशी की गई मगर पुलिस को भी कोई सफलता नहीं मिल पाई ।
थानाधिकारी वर्मा ने बताया कि परिजनों द्वारा इस मामले में किसी पर भी कोई शक नहीं जताते हुए पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया ।
10 मई की अलसुबह घर से घूमने निकले सोना चांदी व्यवसाई जब पुनः घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित होकर सब जगहों पर ढूंढ चुके थे । मगर घर के बाहर बने पानी के होद की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया । जबकि घर के बाहर बनी ज्वेलर्स की दुकान में भी कैमरे लगे हैं पर बाहर गली में नहीं होने के कारण भी होद की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया । तीन दिन बाद जब आज प्रातः पानी में से बदबू आई तो फिर घर वालो को शंका हुई और होद को खोलकर देखा तो होद के अंदर की तरफ एक लाश सड़ी गली अवस्था में तैरते हुए दिखाई दी । तब पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से पानी के होद को तुड़वाया गया और मृतक विष्णु दत्त सोनी के शव को बाहर निकाला गया।