रामनवमी व रमजान को लेकर थाना परिसर सीएलजी सदस्यों बैठक हुई आयोजित
तखतगढ़,पाली (बरकत खान)
तखतगढ़ रामनवमी व रमजान को लेकर शनिवार को तखतगढ़ थाना परिसर में पुलिस व सीएलजी सदस्य व शांति समिति की बैठक हुई। इसमें रमजान व रामनवमी पूजा में शांति पूर्ण माहौल में त्योंहार मनाने के विषय पर चर्चाए हुई। बैठक में सुमेरपुर सीओ रजत विश्नोई ने डीजे बनाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने के पहले रामनवमी पूजा समिति रूट चार्ट बना रखे रामनवमी पर जो पहले जो पहले रूप से जुलूस निकलता है उसी रूट से निकले दुसरा रूट चालू नही करे जो जुलूस की परमिशन एसडीम कोर्ट से ले ले रूट चार्ट की काफी प्रशासन को सुपुर्द करना अनिवार्य है। बैठक की अध्यक्षता सीओ रजत विश्नोई , थाना अधिकारी मोतीराम सारण , बैठक में तय किया गया कि पूरे रूट की निगरानी रखी जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने सदस्यों से कहां की वे कोई भी संबंधित गतिविधियों होने पर पुलिस को सूचित करें।
इस मौके पर भरत सोनी , जबर सिंह तलवाड़ा , गजेंद्र सिंह , रामसिंह काबा , तगाराम हिरागर , सालूडाम देवासी , ताज मोहम्मद , व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद सोलंकी , मुस्लिम कमेटी के सदर दिन मोहम्मद सिलावट , मेहबूब खा , याकुब खा पठान , चन्दपाल सिंह जोधा जीतू सिंह राजपूत अन्य गण मौजूद रहे