शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम के अलावा खेलकूद की भी आवश्यकता- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

Aug 26, 2023 - 18:22
 0
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम के अलावा खेलकूद की भी आवश्यकता- पूर्व प्रधान मेवाड़ा

सुमेरपुर,पाली (बरकत खां)

सुमेरपुर नगर के शिक्षा क्रांति रंगमंच मेदान में शनिवार काे दाे दिवसीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में किया गया। आयाेजनकर्ता विकास चांवरिया व करण कंडारा ने बताया कि प्रतियाेगिता का उद्घाटन पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बल्ले से पहली बाॅल पर शाॅट लगाकर किया। इससे पूर्व आयाेजकाें द्वारा पूर्व प्रधान मेवाड़ा का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। खिलाड़ियाें काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने खेल काे खेल की भावना से खेलने की नसीहत दी। उन्होंने  कहा कि व्यक्ति के जीवन में खेलकूद का अहम स्थान हाेता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम के अलावा खेलकूद की भी आवश्यकता रहती है। उन्हाेंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियाेगिताओ  से खिलाड़ियाें काे अपना हुनर दिखाने का अवसर प्रदान हाेता है। प्रतिभागियों को आपसी सौहार्द की भावना से खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए विजय प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। प्रतियाेगिता शुभारंभ पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य गजेन्द्रसिंह राणावत, रोहित कंडारा, विवेक चावरियां, अजीत सिंह, दिनेश आदिवाल, प्रह्लाद रावल, राज चावरियां, नवाब खान, शाहरुख खान, अज्जू मीना, शैतान सिंह, अनवर खान आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच लगान टीम ने 80 रनाें से जीता
आयाेजकाें ने बताया कि प्रतियाेगिता का उदघाटन मैच बाणमाता व लगान टीम के बीच खेला गया। जिसमें लगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश अादिवाल ने 76 रनाें की ताबड़ताेड़ पारी खेलते हुए 7 ऑवर में बाणमाता टीम काे 120 रनाें का लक्ष्य दिया।। स्काेर का पीछा करने उतरी बाणमाता टीम 40 रनाें पर ही ढेर हाे गई। उन्हांेने बताया कि प्रतियाेगिता में पाली, जालाेर व सिराेही  कुल 24 टीमें भाग ले रहीं है। प्रतियाेगिता का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त काे खेला जाएगा। जिसमें विजेता टीम काे 11 हजार रूपए व ट्राॅफी एवं रनर अप टीम काे 4500 रूपए व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................