राष्ट्रहित में युवाओं की राजनीति में भागीदारी जरूरी - कुम्पावत
NSUI व यूथ कांग्रेस ने किया कांग्रेस नेता व पाली जिला क्रीडा परिषद के नव मनोनीत उपाध्यक्ष कुम्पावत का स्वागत
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) राष्ट्रहित में युवाओं की राजनीति में भागीदारी जरूरी है, यह बात कांग्रेस नेता व पाली जिला क्रीड़ा परिषद के नव नियुक्त उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने NSUI व यूथ कांग्रेस की और से आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।कांग्रेस नेता व पाली जिला क्रीड़ा परिषद के नव नियुक्त उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने कहा कि युवाओं को कांग्रेस से जुड़कर राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।कुम्पावत ने कहा कि NSUI व यूथ कांग्रेस के माध्यम से युवा राजनीति में आगे आ सकते है। कुम्पावत ने कहा कि खेलों का विकास उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी।कुम्पावत ने कहा कि पाली जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हे उचित प्रोत्साहन की। इस अवसर पर NSUI पूर्व प्रदेश सचिव भगवान दास सिंदरु ने कहा कि कुम्पावत के जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष बनने से युवाओं व खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।
सुमेरपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ललित परिहार ने कहा कि कुम्पावत के क्रीड़ा परिषद बनने का लाभ खेल जगत को मिलेगा। NSUI पूर्व प्रदेश सचिव भगवान दास सिंदरु के नेतृत्व में NSUI कार्यकर्ताओ व युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता व पाली जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत का भव्य माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित मीणा ने बताया कि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पाली जिला क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत का प्रथम बार सुमेरपुर आगमन पर NSUI कार्यकर्ताओ ने कुम्पावत का माल्यार्पण व साफा पहनाकर कर स्वागत किया
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि कुम्पावत के सुमेरपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं में खुशी दिखी। कुम्पावत ने सुमेरपुर में NSUI को मजबूत करने के लिए बहुत कार्य किए।
इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ललित परिहार, युवा नेता विक्रम सिंह मेड़तिया, NSUI पूर्व प्रदेश सचिव भगवान दास सिंदरु,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित मीणा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह देवड़ा, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष भलाराम देवासी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष NSUI राजेन्द्र सिंह जाखोड़ा, पूर्व इकाई अध्यक्ष आकाश चौहान, इकाई अध्यक्ष दिव्यांश गर्ग, दिनेश, कमलेश दादावत, मोहित सोलंकी, सुरेश सुथार, मोंटू मीणा, गोविंद, हितेश, विशाल, सपना, उर्मिला, करीना,राहुल, बाबूलाल, अभिषेक, अशोक, प्रवीण, जगदीश, हरिओम, देशाराम आदि मौजूद रहे,