तखतगढ़ अधिशासी अधिकारी राणावत 11 जनवरी को दिल्ली में होंगे सम्मानित
तखतगढ (बरकत खा)
तखतगढ़ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत 11 जनवरी दिल्ली में सम्मानित होगें। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने आमंत्रण पत्र भेजा है। तखतगढ़ के अलावा जिले के जैतारण, सुमेरपुर, रानी व सादड़ी इओ भी सम्मानित होगे। दरअसल,भारत मण्डपम कन्वेंशन सेन्टर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने सूची जारी की है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगरीय निकायों को 11 जनवरी पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पुरस्कार समारोह का शुभारम्भ में राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपति मुर्म के हाथों से बहुमान कार्यक्रम प्रस्तावित किया है।उक्त समारोह मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के साथ-साथ, स्वच्छ सर्टीफिकेशन एवं गार्बेज फी स्टार रेटिंग के परिणामों की भी घोषणा की जायेगी। प्रत्यके नगरीय निकाय से अधिकतम 2 प्रतिभागियों को पुरस्कार समारोह में भाग लेने हेतु नामित कर वांछित सूचना भिजवाई है। नामित प्रतिभागियों के यात्रा एवं आवास की व्यवस्था पर होने वाला व्यय का भुगतान संबंधित नगरीय निकाय के स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के क्षमता सर्वेधन से किया जा सकेगा।
ये सम्मानित होगें आयुक्त-अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर ग्रेटर, जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, उदयपुर, बारां, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, चुरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, दौसा, जैसलमेर, करौली, जालोर।
ये ईओ होगें सम्मानित- आबू रोड, बांदीकुई, आमेट, कानोर, बयाना, बड़ी सादड़ी, मांडलगढ़, विजयनगर (अजमेर), भींडर, पिडावा, चैमू, केकड़ी, भुसावर, रानी, मांगरोल , गंगापुर , फलोदी, जैतारण, रावतभाटा , कैथून , शाहपुरा , जयपुर , माउंट आबू, निम्बाहेडा , सिरोही , पिंडवाड़ा , सुमेरपुर , तखतगढ़ , हिण्डौन , भिवाड़ी
इनका कहना है ,
11 जनवरी को दिल्ली में आयुक्त एवं ईओ को सम्मानित करने का सूचना पत्र मिला है -अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत तखतगढ़