पाटन सरपंच सरोज मीना नई दिल्ली मे महिला जनप्रतिनिधी कार्यशाला मे लेगी प्रशिक्षण :पूरे देश से 500 महिला जनप्रतिनिधियो को प्रशिक्षण दिया जावेगा
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाटन सरपंच सरोज मीना को आज शुक्रवार को दिल्ली मे सम्मानित किया जावेगा जो अलवर के रैणी क्षेत्र के लिए एक गौरव की बात है।
पाटन सरपंच सरोज मीना ने मिडिया को बताया कि इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा हमे राष्ट्रीय महिला आयोग घोषित पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी स्थानीय निकायों की महिला जनप्रतिनिधियों के लिए शी इज ए चेंजर मेकर कार्यशाला धारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम में सफल भागीदारी एवं प्रशिक्षित होने की बधाई दी है और इसी क्रम में भारतीय संसद के सहयोग से राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा 5 जनवरी 2024 शुक्रवार को संसद भवन नई दिल्ली में एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम में राजस्थान से 50 महिला जनप्रतिनिधि एवं देश भर से कुल 500 पूर्व प्रशिक्षित महिला जनप्रतिनिधियों को संवैधानिक प्रावधानों संसदीय प्रक्रियाओं और संबंधित विषयों की समझ को गहरा करने के प्राथमिक उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की जा रही है यह प्रशिक्षण आपको विधाई प्रक्रिया में अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए साथ-साथ भारत के संविधान के बारे में हमारी समझ में वृद्धि करेगा इस पहल के अभिन्न अंग के रूप में अनुभवात्मक के शिक्षा की दिशा में नई संसद भवन परिसर एवं संसद सदन के लिए एक विशेष दौरे की व्यवस्था की गई है।
नई दिल्ली में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला के लिए वाहन की सुविधा संस्थान द्वारा की गई है जिससे हम 4 जनवरी 2024 को दोपहर 12:00 बजे तक संस्थान में अपनी उपस्थित आवश्यक के रूप से देने के निर्देश थे।
समन्वय की सुविधा एवं एंट्री पास हेतु आप अपना नाम मोबाइल नंबर पता एवं आधार नंबर 20 दिसंबर 2024 तक के संस्थान की नोडल अधिकारी प्रियंका राजपुरोहित सहायक निदेशक से साझा करने का निर्देश थे , भोजन आवास और यात्रा का खर्च वास्तविक आधार पर या तृतीय श्रेणी रेलगाड़ी या बस किराए के आधार पर महिला आयोग द्वारा वहन किया जायेगा।