पौधारोपण कर लिया पौधों कि देखरेख व संरक्षण की जिम्मेवारी
गोलाकाबास (अलवर, राजस्थान/ रितीक शर्मा) गोलाकाबास कस्बे के समीपवर्ती बाल मित्र ग्राम ढबकन, माॅडलवास,गढ, राजोर मित्रावट, कान्यावास में बाल आश्रम, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में राजकीय विद्यालयों व सार्वजनिक जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।इस अवसर पर बाल आश्रम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। तथा मौके पर छायादार व फल फूल के पौधे लगाकर लोगों को पौधों कि देखरेख व सार-संभाल कि जिम्मेवारी सौंपी गई। तथा बताया गया कि हमें त्योहार पर्व व सामाजिक आयोजनों के अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए। हमारा गांव पर्यावरण के प्रति करुणा में गांव बनाने की बात कही गई। इस अवसर पर बाल मित्र ग्राम के मनफूल जांगिड़ (P.O) मूल चन्द्र मीना ( अ).रामकेश मीना(अ.) सीमा मीना(प.अ.) जयराम (सरपंच) फूल चन्द्र मीना ( पूर्व सरपंच) छोटी लाल, राकेश मीना , राधेश्याम सहित बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।