कोविड-19 टीकाकरण को लेकर एसडीएम ने पार्षद व सरपंचों की ली बैठक
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकरी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई,जिंसमे विकास अधिकारी डॉ जगदीश शर्मा, नपाध्यक्ष रामावतार मित्तल, अधिषासी अधिकारी नरसी लाल मीणा, जेइय्यन सुरेश चंद शर्मा, नगरपालिका पार्षद व सरपँच मोजूद रहे,
बैठक में कोविड 19 टीकाकरण को लेकर जानकारियां दी गई बताया गया कि टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगो को यह टिका लगाया जा रहा है टीकाकरण का प्रथम व दूसरा चरण लगभग पूरा हो गया , इसके बाद चौथे चरण में सभी आमलोगों को टिका लगाया जाएगा,
एसडीएम ने बताया कि टीकाकरण का रजिस्ट्रेसन हम गूगल एप्प डाउनलोड करके भी कर सकते है जिंसमे।एक नम्बर से चार लोगों का रजिस्ट्रेसन हो सकता है,जिस तारीख को टिका लगवाना है उसी दिन टिका लगाया जाएगा,जिंसमे टिका लगवाने के लिए आधारकार्ड व अन्य दस्तावेज ले जा सकते है ,उन्होंने बताया कि भारत मे अभी तक कई लाखो लोगो को टिका लगाया जा चुका है ,जिसका कोई साइड इफेक्क्त नही है,कोरोना से बचाव को लेकर भारत मे यह टिका जल्द बनाया गया है,सरकारी अस्पतालों में टिका निःशुल्क लगाया जा रहा है,ओर प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये इसका शुल्क रखा गया है,एसडीएम ने बताया कि नगर क्षेत्र के शिक्षा विभाग में टीकाकरण का प्रतिशत अच्छा रहा है,जिसको लेकर नगर कस्बे के सभी पार्षद व पंचायत स्तर के सभी सरपंचों को बैठक में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया,जिंसमे सभी ने हाथ खडाकरके टीकाकरण को लेकर सहमति दी ,वही पार्षदों व सरपंचों ने बताया कि वव अपने -अपने वार्डो में जाकर प्रत्येक लोगो को टीकाकरण की जानकारियां देकर उन्हें जागरूक करेंगे।ओर कोविड 19 टीकाकरण में अपनी सहभागिता निभाएंगे।