एसडीएम ने वेक्सिनेशन को लेकर कोविड सेंटरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बुधवार को कोविड वेक्सिनेशन को लेकर कोविड सेंटरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम मीणा ने बताया कि 16 तारीख से बहरोड़ में वैक्सिनेशन शुरू होंगे। जिसको लेकर बुधवार को ड्राई रन किया गया है। बहरोड़ में कोविड वेक्सिनेशन को लेकर मुख्य सेन्टर सहित सभी 11-12 सेन्टरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही वेक्सिनेशन के दौरान हमें क्या प्रोटोकोल अपनाने हैं, किस तरहं से लोग हमारे पास वैक्सिन लगवाने आयेगें, हमें कैसे रजिस्ट्रेशन करने हैं, कहाॅ टीका लगेगा, टीके में कौन कौन स्टाॅफ रहेगा और अगर कोई साईड इफेक्ट हो जाये तो हम क्या करेंगे इस सभी प्रोसेस का एक माॅक ड्रिल किया गया है। जिसके लिए बीसीएमओ और चिकित्सकों ने अच्छी व्यवस्था कर रखी है।