बिना मास्क और सोशियल डिस्टेंसिग की पालना नहीं करने वालों के एसडीएम ने कटवाए चालान
रामगढ (अलवर,राजस्थान) देश में फिर से बढती कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा बार-बार समझाइश की जा रही है और प्रधानाचार्य एवं अन्य कर्मचारियों की टीम जगह जगह प्रचार प्रसार कर रही है उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं इसको देखते हुए रामगढ़ एसडीएम कैलाश शर्मा ने टीम के साथ शामगढ़ अलावड़ा नौगांवा में समझाईश की। उसके बावजूद भी लोगों में कोई असर ना होता देख आज एसडीएम कैलाश शर्मा ने पुलिस जाप्ते के साथ रामगढ सीएचसी और मैडीकल की दुकानों पर और नौगांवा कस्बे में बिना मास्क और सोशियल डिस्टेंसिंग के लोगों के चालान काटे।
इसके अलावा नौगांवा बार्डर पर हरियाणा से आने वाले बिना मास्क वाहन चालकों के चालान काटे इसी के साथ साथ हरियाणा सीमा से आने वाले लोगों की कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है ।जिन्होने कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखाई उन्हे एसडीएम ने हरियाणा सीमा में वापिस भेज दिया। एसडीएम कैलाश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए बार बार समझाईश के बावजूद लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है इसी के चलते आज रामगढ़ नौगावां और नौगांवा बॉर्डर पर 43 लोगों के ₹8600 के चालान काटे गए और समझाइश की ग्ई।