चिकित्सकों से बात करते समय बरते संवेदनशीलता- डाँ अरूण मीना
रैणी (अलवर,राजस्थान) रैणी तहसील में पाड़ा गांव में प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के चिकित्सक डाँ अरूण मीना व लैब टेक्निशियन लोकेश सैनी द्वारा आमजन व अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को कोरोना संक्रमण काल के दौरान सुरक्षा सावधानी रखने के साथ अपना बचाव करने की अपील की साथ चिकित्सा स्टाफ ,नर्सिग कर्मियों के साथ संवेदनशीलता के साथ पेश आने व धैर्य रखने जैसी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आमजन से चर्चा की गई एवं बातों पर फोकस करने का अनुरोध किया लोकेश सैनी ने बताया की अस्पतालों में चिकित्सक ,फार्मासिस्ट,नर्सिग स्टाफ,टैक्निशियन और चतुर्थ श्रैणी के कर्मचारी आमजन की लगातार कोरोना काल के दौरान पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने मैं लगे हैं आमजन से अनुरोध है की आप सभी घर में सुरक्षित रहें, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें, दो गज की दूरी अवशय रखें ,आपसी एक दूसरें के संपर्क में ना आकर संक्रमित होने से बचें।इसी के साथ राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्वास्थय चिरंजीवी योजना में अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें ताकी आमजन स्वास्थय बीमा का लाभ ले सकें एवं ई संजीवनी मोबाइल एप से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकें इस तरह की आमजन से अपिल की गई।