ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व आदिवासी दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

Aug 10, 2020 - 02:30
 0
ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व आदिवासी दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

बयाना भरतपुर

बयाना 09 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस पर रविवार को यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी समुदाय के लोगों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिनमें आदिवासी समुदाय के लोगों ने बढचढकर भाग लिया। इस दिन उपखंड के गांव सादपुरा, संतोकपुरा, धाधरैन, काचैरा, विरमपुरा, चैखंडा आदि गांवों में मीणा समाज की ओर से अलग अलग धार्मिक व सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। राष्ट्रीय मीणा महासभा की तहसील इकाई के तत्वावधान में इस दिन धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन कर वहां के खेडापति हनुमान मंदिर, राजकीय विधालय व शमशानगृह सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फल फूल व छायादार 250 पौधे रोपकर उनकी नियमित देखभाल व पालनपोषण करने का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय मीणा महासभा के पदाधिकारी डाॅ.विशम्भरमीणा के अनुसार मीणा आदिवासी समाज हमेशा जंगल व प्रकृति प्रेमी रहा है। इस दिन महादेव मंदिर व भैरोबाबा मंदिर एवं चामड मंदिर परिसर में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इन कार्यक्रमों में समयसिंह, विवेक, हरलाल मीणा, वार्डपंच रतनसिंह, राजवीर, संजय, संदीप विजयपाल मीणा आदि भी मौजूद रहे। इसी प्रकार आदिवासी मीन सेवा संगठन की ओर से वीरमपुरा में भी सामाजिक सद्भावना बैठक व सम्मेलन का आयोजन कर सामाजिक एकता व सामाजिक उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया और आदिवासी दिवस पर राज्यसरकार की ओर से राजकीय अवकाश घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में संगठन के जिला प्रभारी बबलूमीणा, अध्यक्ष बनयसिंह मीणा व रणधीरसिंह, अनूपसिंह ओमप्रकाश, प्रदीप, गंगासहाय, राकेश, संजू व रवि मीणा आदि भी मौजूद रहे। जिन्होंने पौधारोपण भी किया।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow