भीषण गर्मी कड़कड़ाती धूप में मनरेगा श्रमिकों के लिए नहीं मिली छाया पानी की व्यवस्था
SDM डीग ने औचक निरीक्षण किया तो मौके पर पंचायत विभाग का कोई भी कार्मिक उपस्थित नहीं मिला । श्रमिकों के लिए छाया पानी ओर मेडिकल की कोई व्यवस्था नहीं मिली
डीग भरतपुर
डीग -27 मई उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने बुधवार को ग्राम पंचायत इकलेरा में चल रहे मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया तो मौके पर पंचायत विभाग का कोई भी कार्मिक उपस्थित नहीं मिला । श्रमिकों के लिए छाया पानी ओर मेडिकल की कोई व्यवस्था नहीं मिली । और ना ही श्रमिको को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजर का उपयोग नहीं किया जा रहा था।
जिस पर उपखंड अधिकारी ने मेट को उक्त सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए ।इसके बाद उपखंड अधिकारी ने गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित क्वॉरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया जहां महाराष्ट्र से आया एक युवक कवरांटीन है उप खंडअधिकारी ने उक्त युवक से केंद्र पर उसे हो रही असुविधाओं की जानकारी लेते हुए केंद्र प्रभारी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट