शिव कॉलोनी वासियों को मिली गंदगी से राहत, रामबास सरपंच ने कराया नाला निर्माण
अलवर,राजस्थान
गोविंदगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत रामबास में स्थित शिव कॉलोनी में काफी समय से गंदे पानी की समस्या बनी हुई थी जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भरा रहता था लोगों के अनुसार जो पूर्व में नालियां बनवाई गई थी वह छोटी थी और उन से पानी बाहर निकल कर सड़कों से होता हुआ खेतों में जाता था जिससे कि किसानों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही थी
इस समस्या की ओर संज्ञान लेते हुए रामबास सरपंच भौती देवी ने नए नालों का निर्माण प्रारंभ कराया जिससे की कॉलोनीवासियों को आ रही समस्या से निजात मिल पाएगी भौती देवी ने ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान कॉलोनी वासियों से यहां पर नए नाले के निर्माण का भरोसा दिलाया था जिसे उनके द्वारा अब पूरा किया जा रहा है वही उनके द्वारा यह बताया गया कि वहां जो सड़क क्षतिग्रस्त हुई है उसे भी उन्हें बनवा कर सही करवाया जाएगा जिससे कि आने वाले कस्बावासियों व राहगीरों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े