वीकेंड कफर्यू के बाद खुली दुकाने, उमडी भीड से उडी कोरोना गाइडलाइनो की धज्जियां, 14 प्रतिष्ठान किये सील
18 लोगो के बिना मास्क मिलने पर काटे चालान
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) दो दिवसीय वीकेंड कफर्यू के बाद सोमवार को बाजारो में दुकाने खुलने पर लोगो की काफी भीडभाड उमड पडी थी। जिनमें अधिकतर गांवो से आऐ लोगो तथा शादी विवाह वाले परिवारो के लोगो की भीड थी। जो शादी विवाहो के आयोजन के लिऐ आवश्यक वस्तुओ एवं कपडो व आभूषणो तथा खादय सामग्री आदि की खरीददारी करने के लिऐ आऐ थे। वहीं एक कारण बाजार खुलने को लेकर हुई गलतफहमी बताया। उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पूर्व की भांति कुछ ही आवश्यक वस्तुओ व खादय सामग्री दवा दूध सब्जीयो की दुकानो को ही निर्धारित समय के अनुसार खुलने के लिऐ छूट दी गई है। इसके अलावा अगर कोई दुकान खोलता या सरकारी आदेशो और कोरोना गाइडलाइन का उल्लधंन करते पाया गया तो उसके विरूद्व सख्त कार्रवाही की जाऐगी। उन्होने बताया कि इस दिन बिना अनुमत खुली दुकानो की शिकायत मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम की ओर से संयुक्त कार्रवाही कर खुली पाई गई 14 दुकानो को 03 मई तक के लिऐ सील किया गया और उन पर जुर्माने की कार्रवाही की गई है।
इनके अलावा 18 लोगो के खिलाफ बिना मास्क पाऐ जाने पर चालान कर जुर्माना वसूला है। सोमवार को कस्बे के बाजारो में पुलिस व प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाही को लेकर काफी हलचल का माहौल रहा। वही कपडे,टेलरिंग,रेडीमेंड गारमेट, जनरल स्टोर आभूषणो, हेयरकंटिग,शू स्टोर आदि की दुकाने बन्द होने से शादी विवाह वाले परिवारो का काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। सोमवार को कस्बे की सब्जी मण्डी व गणेशी मार्केट में दिन भर भीडभाड के चलते कोरोना गाइडलाइन की खुले आम धज्जियां उडती रही। जिसकी ओर कस्बे में कार्रवाही करने निकली पुलिस व प्रशासन की टीम का भी ध्यान नही जा सका था। उपखण्ड अधिकारी के अनुसार सरकार की ओर से राज्य में सभी जगह आगामी 3 मई तक के लिऐ जनअनुशासन पखवाडा लागू किया गया है। जिसके तहत सभी को कोरोना नियत्रंण के लिऐ राज्य सरकार के आदेशो व कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतय पालना करनी होगी।
ब्लैकखोरो ने बढाई उत्पादो की रेट - गत वर्ष के लाॅकडाउन की भांति इस बार फिर से कस्बे में सक्रिय ब्लैकखोरो व मुनाफाखोरो ने दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओ व तम्बाकू चुर्री, गुटखा व बीडी सिगरेट आदि उत्पादो की जमाखोरी करते हुऐ कृत्रिम अभाव उत्पन्न कर इन बस्तुओ की रेटे बढा कर मनमानी कीमते वसूलना शुरू कर दिया है। दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओ के कारोबार से जुडे एक खुदरा व्यापारी ने बताया कि खादय व किराना वस्तुओ एवं तेल आदि उत्पादो पर 10 से 20 प्रतिशत तक की रेटे दो दिन मे बढा दी गई है। जबकि चुर्री गुटका तम्बाकू आदि उत्पादो की थोक रेटे डेढ गुना से दो गुना तक बढा कर मोटी मुनाफा वसूली की जा रही है। और इन बस्तुओ के प्रतिष्ठानो व कारोबारियो पर पाबन्दी होने के बाबजूद चोरी छुपे बिक्री व सप्लाई की जा रही है।