बालाजी मंदिर पर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का हुआ शुभारंभ, निकाली कलश यात्रा
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कस्बे के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर काम्यवन पर बुधवार को श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का शुभ आरंभ करते हुए कथा व्यास विनोद जी महाराज ने सभी श्रोता भक्तों को भागवत जी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा की भागवत कथा के श्रवण चिंतन- मनन करने से जीव को भक्ति और मोक्ष प्राप्त होता है। भागवत कथा भगवान प्रभु श्री कृष्ण के स्वरूप का साक्षात दर्शन है| मंदिर महंत पंडित श्रीनाथ शर्मा ने भागवत जी एवं कथा व्यास जी का मंत्रोच्चारण के साथ पूजन- आरती कर कथा का शुभारंभ कराया | कथा शुरू होने से पूर्व, मंगल कलश शोभा यात्रा तीर्थराज विमल कुंड की परिक्रमा कर बालाजी मंदिर पहुंची | बैंडबाजो के मधुर संगीत पर , नृत्य करती हुई घोड़िया, ध्वजा- पताका, मंगल कलश एवं बालाजी महाराज के जयघोषो के साथ शोभायात्रा मे बड़ी संख्या मैं भक्तजन शमिल हुए।।