विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता सिंधु घाटी सभ्यता के जनक है सिंधी- मोहनलाल वाधवानी
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता सिंधु घाटी सभ्यता के जनक है सिंधी ये उदबोधन भारतीय सिंधु सभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ने वल्लभग्राम में स्थित स्वामी लीलाशाह आश्रम कुटिया पर आयोजित जिला स्तरीय मुखी एवं पंचायत सम्मेलन के दौरान कहे।मोहनलाल वाधवानी ने सिंध के गौरवमयी इतिहास व सिंधु सभ्यता के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में मंचासीन स्वामी गोविन्दगीरी महाराज,बाबा शीतलदास लालवानी,भानु साई, बाबा नारायण, पीताम्बर मंघवानी, बाबा गिरधारीलाल,साई लाल भगत,बाबा मिरचूमल, मुख्यअतिथि प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी,प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. कैलाश शिवलानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष, इन्द्र कुमार रामानी, महानगर महासचिव मूलचंद बसंतानी, पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी, पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा,समाजसेवी गोविंद चंचलानी,प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी,संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा, जिलाध्यक्ष गोरधनदास जसवानी,महासचिव सुभाष निहलानी, विजय बच्चानी,पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल कार्यवाहक मुखी टीकमदास मुरजानी,मुखी अशोक महलवानी, अलवर मुखी अशोक जुमनानी, वल्लभग्राम मुखी अशोक गुरनानी, मुखी वासदेव दासवानी, किशनगढ़बास मुखी श्रीचंद भूटानी,खैरथल गाँव दिनेश रामेजा,तिजारा मुखी मदनलाल, जलोता मुखी टीकम चंदनानी, मुंडावर मुखी चेलाराम रोघा, नांगल मोजिया मुखी नत्थुमल लालवानी, श्यामाका मुखी कन्हैयालाल रामनानी,रसगन मुखी अमूलमल,अकबरपुर मुखी सतपाल हिंदुजा, डेहरा मुखी राजकुमार आडवाणी सिन्धी सखी क्लब अध्यक्षा गीता साधवानी, नीतू खजनानी, पार्षद जाजन मुलानी,चंदुमल बोदवानी, तेजूमल रामचंदानी, नरेश भगत, परमानंद लख्यानी,राजकुमार आसीजा,ने इष्टदेव झूलेलाल भगवान,भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री डर कैलाश शिवलानी व प्रदेश कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार रामानी ने बताया कि भारतीय सिन्धुसभा की ओर से शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष में राज्यभर की सभी इकाईयों की ओर से पूज्य सिन्धी पंचायत, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पूज्य सिन्धी पंचायतों के राज्यस्तरीय मुखी सम्मेलन का आयोजन भीलवाड़ा में 18 व 19 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवानी व जयपुर महानगर महासचिव मूलचंद बसंतानी ने बताया कि शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक परआगामी 23 मार्च 2022से किया जायेगा, जिसमें वर्ष भर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें एवं समापन 23 मार्च 2023 को राज्यस्तरीय कार्यक्रम जयपुर में किया जायेगा। समारोह को सफल बनाने के लिये प्रदेश स्तर पर जन्मशताब्दी समारोह समिति का भी गठन किया जायेगा। कार्यक्रम में अलवर जिले की सभी पूज्य सिंधी पंचायतों के अध्यक्ष, मुखी एवं राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का भारतीय सिंधु सभा खैरथल इकाई द्वारा प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा के नेतृत्व में भव्य स्वागत कर शॉल ओड़ाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रदेश साहित्य मंत्री राजकुमार दादवानी ने किया बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ