गरीब जरूरतमन्दों के लिये समाजसेवी, भामाशाहो को प्रेरित कर अधिकारी जुटा रहे राशन
ग्रामीणों समाजसेवी लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर प्रेरित किया एवं मास्क, सैनैटाइजर का प्रयोग कर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए घर पर रहकर कोरोना को हराने की अपील की
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर/थानागाजी। ग्राम पंचायत मालूताना के ग्राम डहरा में तहसीलदार भीमसैन सैनी,पटवारी नेमीचंद मीणा,वीडियो नीरज मित्तल, पीईईओ बुद्धि प्रकाश मीणा, डहरा प्रधानाध्यापक मदन यादव ने ग्रामीणों समाजसेवी लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर प्रेरित किया एवं मास्क, सैनैटाइजर का प्रयोग कर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए घर पर रहकर कोरोना को हराने की अपील की। इस दौरान गांव के युवाओं, लोगों ने प्रेरित होकर सहयोग किया। ग्राम डहरा के गिरधारीदास महाराज ठाकुरजी के मंदिर से गरीब जरूरतमंदों के लिए 50 राशन किट दिया गए, वहीं मंदिर के महाराज ने 1100 रुपए नकद गरीब जरूरत मंदो के लिये देकर सहयोग किया। तहसीलदार भीमसैन सैनी ने बताया कि जन सहयोग से प्राप्त राशन कीटों को ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर रखवाया गया है, इन्हें गरीब जरूरतमंदों को बांटा जाएगा।
नारायणपुर से सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट