किसी को मिला बल्ला, तो किसी को टेलीफोन,किसी को मिला कुकर, को किसी को गैस सिलैण्डर व अलमारी और सिंलाई मशीन और कप प्लेट भी बांटे
भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी
बयाना (04 दिसम्बर) ठिठुरती सर्दी के इस मौसम में अब चुनावी सरगर्मी तेज हो जाने से नगर पालिका के चुनावी प्रत्याशीयो व उनके समर्थको में भी हलचल बढ गई है। गुरूवार को यहां के निर्वाचन कार्यालय में बयाना नगर पालिका मण्डल के पालिका सदस्य पद के 35 वार्डाे के लिऐ चुनाव मैदान में उतरे 272 प्रत्याशीयो को चुनाव चिन्ह वितरित किये गये। इस दौरान चुनाव कार्यालय परिसर में चुनाव चिन्ह लेने पहुंचे प्रत्याशीयो की दिन भर भीडभाड रही। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार काग्रेंस के चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा व भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल व बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशीयो के लिऐ 30 चुनाव चिन्हो की सूची जारी की थी।
जिसमें गुरूवार को सभी 35 वार्डाे के प्रत्याशीयो को चुनाव चिन्हो का वितरण किया गया। इनमें प्रमुख रूप में कप प्लेट, अलमारी, टेलीफोन,बल्ला, टेलीवीजन,कैमरा,सिलाई मशीन, गैस सिलैण्डर,कूकर,चारपाई,टेबिल,टैम्पो,कैची,प्रेस,बाल्टी, गुब्बार, अटेची, हारमोनियम,टाॅर्च, वाइलिन,स्टूल,कोट, कैटिली,हैलीकाम्पटर,फूटबाॅल, हैलमेट आदि चुनाव चिन्ह बांटे गऐ। चुनाव चिन्ह वितरण के बाद सभी प्रत्याशी प्रचार सामिग्री छापवाने व अन्य चुनावी तैयारियो में जोरशोर से जुट गऐ है।