एसपी, एडिशनल एसपी और एडीएम ने किया हरियाणा बॉर्डर का निरिक्षण

रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) अलवर जिले के राजस्थान हरियाणा नौगांवा बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों और पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायतों की खबर पर आज शाम एसपी तेजस्विनी गौतम और एडिशनल एसपी सरिता सिंह, एडीएम रामचरण शर्मा ,एसडीएम कैलाश शर्मा, तहसीलदार घमण्डी लाल मीणा और विकास अधिकारी प्रेमराज मीणा की टीम द्वारा करोना महामारी पर काबू पाने के लिए सीमा पर किए जा रहे प्रयासों का निरीक्षण किया।
राज्य सीमा पर तैनात कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर सख्त हिदायत दी और कहा कि राज्य में प्रवेश करने वाले किसी भी यात्री को 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखें बिना प्रवेश नहीं दे उसे वापस हरियाणा सीमा में भेज दिया जावे इसी के साथ जो भी वाहन चालक या यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है और मास्क नहीं लगा रखा है उसका तुरंत प्रभाव से चालान काटा जावे।
यदि किसी कर्मचारी या पुलिसकर्मी की लापरवाही की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ तुरंत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद टीम द्वारा नौगांवा कब्जे में बनाए गाछ कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया गया।






