हरियाणा बॉर्डर का निरीक्षण करने पहूँचे पुलिस अधीक्षक व एडीएम प्रथम
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चन्द) नौगांवा स्थित हरियाणा बॉर्डर से बेरोकटोक आवाजाही कि लगातार शिकायतों के बीच जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम सोमवार शाम एक बार फिर हरियाणा बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंची l उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे l पुलिस अधीक्षक ने मौके पर तैनात कर्मियों को सख्ती से निगरानी करने के आदेश दिए l उन्होंने आरटीसीपीआर जांच के बिना किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं देने की सख्त हिदायत दी l सीमा से लौटते हुए पुलिस अधीक्षक ने नौगांवा मैं बनाए गए क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण भी किया l एसडीएम कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि नौगांवा कस्बा स्थित राजकीय विद्यालय को क्वारंटीन सेंट्रल बनाया गया है l इसमें 30 बेड की सुविधा जुटाई गई है l जबकि नौगांवा स्थित इब्तिदा संस्थान में पहले से ही 25 बेड की सुविधा है इस दौरान एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा एसडीएम कैलाश चंद शर्मा, तहसीलदार घमंडी लाल मीणा, बीसीएमओ अमित राठौड़, विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा इत्यादि मौजूद रहे l