नदी वाले हनुमान मन्दिर में मंगलवार को होती है विशेष आरती और भजन कीर्तन
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) राजस्थान का बॉर्डर हरियाणा से बनाती साबी नदी के बीच मुण्डावर बावल रोड़ पर जाट भगोला के पास बंद पड़ी गौशाला के निकट बना हनुमान मंदिर क्षेत्र के लोगों की अटूट आस्था का स्थल है। मंदिर के पुजारी राधेश्याम नें बताया की पिछले कई वर्षों में इस मंदिर का विकास नहीं हो पा रहा था जो अब तेजी से हो रहा है। गांव के ही राजेन्द्र मास्टर, महेश कुमार उर्फ मांकड़, हरीराम मिस्त्री, विक्रम, सुबेदार करतार, सतबीर मोटर मालिक, सूरज सिंह, देवेन्द्र, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र, वर्तमान सरपंच देवेन्द्र, मोनू टेण्ट वाला आदी नें यह भी बताया की रोज सुबह शाम मंदिर में सामूहिक आरती, भजन संध्या होती है एवं मंगलवार को विशेष पूजा अर्जना में दूर दूर से श्रद्धालू आकर भाग लेते हैं साथ ही गांव के भी बहुत सारे लोग आकर हिस्सा लेते हैं। मंदिर के पास में लगभग बीस बीघा जमीन में स्पोर्टस ग्राऊण्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के बालकों को खेलने के लिए जगह की समस्या न हो। क्षेत्र को बावल से जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर होने के कारण यहां राहगीरों के लिए आराम करने व ठण्डे पानी की बेहतर व्यवस्था भी है। मंदिर की वजह से इस सुनसान रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भी अब भय नहीं लगता। जहां मंदिर है इस बीहड़ में काफी लूटपाट जैसी वारदातें हो चुकी हैं। मंदिर निर्माण के बाद इन घटनाओं की संख्या न के बराबर हो गई हैं।