शहरी ओलंपिक का शंखनाद 26 जनवरी से: गांधी मैदान में तैयारियां जोरों
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) ग्रामीण ओलंपिक के बाद अब शहरी ओलंपिक का शंखनाद 26 जनवरी होने वाला है ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर ही शहरी ओलंपिक की तैयारी इन दिनों नगर के गांधी मैदान पर जोरों शोर से हो रही हैं। खेलों का ये महाकुंभ अब गांवों से निकलकर शहर में होने वाला है।
तहसीलदार एवं कार्यवाहक पालिका ईओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शहरी ओलंपिक को लेकर नगर के गांधी मैदान से अतिक्रमण मुक्त कर चारों ओर जाली लगाई गई है मैदान में हो रहे गड्ढों को मिट्ट डलवा कर सफाई व्यवस्था का माकूल इंतजाम किया गया है। मैदान में डे नाइट खेल की व्यवस्था के लिए मैदान के चारों तरफ लाइटें लगाई गई है।
सिंह ने आगे बताया कि शहरी ओलंपिक टीम द्वारा लोगों में ओलंपिक के प्रति जागरूकता की बदौलत जिले में भीलवाड़ा शहर को छोड़कर ब्लॉक में सबसे ज्यादा जहाजपुर ब्लाक में लोगों ने शहरी ओलंपिक में खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। खेलने के लिए अब तक कुल 4038 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिनमें 1727 महिलाएं व 2311 पुरुष शामिल है। शहरी ओलंपिक को ऐतिहासिक बनाने के लिए मैदान पर विभिन्न रंगों के झंडे एवं गुब्बारों से सजाया जाएगा।