शीतलहर व पाले पडने से खराब हुई फसल की राजस्व कृषि विभाग की टीम ने की गिरदावरी
उदयपुरवाटी (झुञ्झुणु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) इन दिनों गांवों में शीतलहर व पाला पडने से सरसो व तारामीरा सहित अन्य फसल खराब हो गई। खराबे का सर्वे करने के लिए कलेक्टर के आदेश अनुसार रविवार को बाघोली के गिरदावर रामेश्वर लाल सैनी, हल्का पटवारी चंवरा गिरदावर छितर मल सैनी, चंवरा हल्का पटवारी बाघोली देवराज मीणा, कृषि प्रवेक्षक पहलाद जांगिड़ आदि ने बाघोली के रामनगर के खेतों में जाकर सरसों व चने की फसल की गिरदावरी की। शीतलहर व पाले से सरसों में 75 प्रतिशत व चने में 30 प्रतिशत खराब होना पाया गया। फसल की रिपोर्ट गिरदावरी कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस दौरान सरपंच जतन किशोर सैनी, रघुनाथ सैनी, मालाराम , नेतराम सहित कई काश्तकार उपस्थित थे।