विधुत निगम की ओर से बिजली छीजत रोकने के लिए चलाया विशेष अभियान
बयाना भरतपुर
बयाना 19 जुलाई। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधुत निगम की ओर से बिजली की छीजत व चोरी रोकने के लिए निगम के अधीक्षण अभियंता आरके मीणा के निर्देशन में विशेष धरपकड अभियान चलाया गया है। बयाना वृत में इस अभियान की कमान अधिशाषी अभियंता अजय चैधरी व सहायक अभियंता विवेक शर्मा को सौंपी गई है।
सहायक अभियंता के अनुसार अभियान के तहत निगम की अलग अलग टीमें गठित कर अब रात के अंधेरे में बिजली चोरी व छीजत का सर्वे कर उन्हें चिन्हित करने व उनकी फोटो और वीडियोग्राफी कराने का काम कर रही है ताकि विधुत निगम को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के विरूद्ध वीसीआर भरकर जुर्माना करने व उनके कनैक्शन काटने आदि की कार्रवाही की जा सके। बीती रात्रि को भी इस कार्रवाही के दौरान 6 जनों के यहां बिजली चोरी पाए जाने पर उनकी वीसीआर भरते हुए 3 लाख रूप्ए का जुर्माना किया गया। डिस्काॅम की ऐसी कार्रवाही से लोगों में काफी खलबली मची है। कार्रवाही के दौरान अधिशाषी अभियंता अजय चैधरी व कनिष्ठ अभियंता पंकजसिंह व अन्य विधुत कर्मी भी तैनात रहे।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट