जाखली में ग्राम पंचायत की ओर से किया गया हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखण्ड की ग्राम पंचायत जाखली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की ओर से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। सरपंच नन्दू देवी ने बताया कि ग्राम के हर घर, हर गली, मोहल्ले मे संक्रमण को रोकने हेतु छिड़काव किया गया। इस महामारी के समय ग्राम पंचायत हर दुख: सुख में ग्राम पंचायत साथ है, अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब से गरीब व्यक्ति का ध्यान रखना ग्राम पंचायत का कर्तव्य है। इस मौके पर व्याख्याता बख्तावर सिंह ने आम जन से इस महामारी के समय एक दूसरे का कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग करने के साथ बिना आवश्यकता घरों से बाहर नहीं निकलने व नियमित मास्क का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी का ध्यान रखने व बार बार अपने हाथों को धोने की अपील की। इस मौके पर सरपंच पति रतनाराम, पंचायत कनिष्ठ लिपिक सुभाष सैन, प्रेमसिंह राजपूत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।