थानागाजी के ग्राम पंचायत गढ़ बसई में ग्रामीण क्षेत्र में किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव
सरपंच रामेश्वर दयाल के निर्देशन में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया
अलवर जिले के थानागाजी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़बसई में घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया.रामेश्वर दयाल सरपंच ग्राम पंचायत गढ़बसई ने स्वयं अपने हाथों से सैनिटाइजर मशीन चला कर इस कार्य का शुभारंभ किया. क्षेत्र के प्रत्येक घर व मोहल्ले में जाकर कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया सरपंच ने बताया सैनिटाइजर सुरक्षित क्वच के रूप में गढ़बसई के लिए साबित हुआ है. प्रत्येक ग्रामीण को सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन कर स्वयं को और अपने ग्रामीण क्षेत्र को सुरक्षित रखना है. सरपंच द्वारा अपनी निगरानी में ग्रामीण क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है. सरपंच ने सभी से अनुरोध किया है कि वह कोरोना महामारी के अंतर्गत घरों में रहें और सुरक्षित रहें. बिना किसी काम के बाहर ना निकले और सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें.कार्यक्रम में रामेश्वर दयाल यादव सरपंच गढ़वसई, सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लाक थानागाजी तथा रामशरण मीणा पीईईओ गढ़बसई, जीवन लाल वर्मा, बीएलओ सुपरवाइजर लीला राम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, वरिष्ठ अध्यापक बीएलओ लेखराज सैनी, वरिष्ठ अध्यापक श्रीराम करण यादव,पंचायत समिति सदस्य महेश शर्मा, वार्ड पंच श्याम प्रकाश शर्मा, सुरज्ञान सैनी, उपसरपंच श्रीमती चांद देवी, वार्ड पंच चुन्नी लाल शर्मा, बीएलओ रामेश्वर मीणा, कंपाउंडर श्रीमती पिंकी यादव एवं संजू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे.
- रिपोर्ट- महेश मीणा