पालिकाध्यक्ष में दो पंपसेट लगवा कर मोरी मोहल्ला से बरसात का पानी निकालने का कार्य कराया शुरू
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के मोरी मोहल्ला में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए पॉलिका अध्यक्ष ने दो पम्प सेट लगवा कर पानी निकासी का कार्य शुरू करा दिया है जिस पर मोहल्लावासियों ने पॉलिका अध्यक्ष का आभार जताया है।
डीग कस्बे की बार्ड 8 और 9 के अंतर्गत आने वाले मोरी मोहल्ला में पिछले एक दशक से बरसात के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है। विगत दिनों ताऊ तै तूफान के चलते लगातार तीन हुई बरसात होने के कारण मोरी मोहल्ला के आम रास्तों में बरसात का पानी भर गया था जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। साथ ही मोहल्ला वासियों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसको देखते हुए पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया ने मोरी मोहल्ला में पालिका की ओर से दो पंपसेट लगवा दिए हैं। जो 24 घंटे संचालित रहकर बरसात के जमा पानी को निकालने में लगे हुए हैं। साथ ही पालिका अध्यक्ष टकसालिया ने मोहल्लावासियों को इस समस्या के स्थाई समाधान का भी आश्वासन दिया है।