छात्रों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय में जड़ा ताला
कोटा (राजस्थान) दितीय वर्ष की परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने आयुक्तालय निदेशक रघु राज परिहार के द्वारा परीक्षा नियंत्रक व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में समस्त छात्र शक्ति ने यह मांग रखी कि कोटा विश्वविद्यालय के द्वारा जो टाइम टेबल जारी किया जा रहा है उसमें परीक्षाओं से पूर्व 20 से 25 दिन का समय दिया जाए साथ में 1 दिन में एक पेपर करवाया जाए कोर्स में तृतीय वर्ष की तरह कटौती की जाए साथ में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को जून-जुलाई में करवाया जाए ऐसी 8 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने ज्ञापन सौंपा आयुक्तालय निदेशक ने जब परीक्षा नियंत्रक कोटा विश्वविद्यालय से छात्रों के सामने संवाद किया तो परीक्षा नियंत्रक ने आयुक्तालय निदेशक से कहा कि पुलिस प्रशासन को बुलाकर छात्रों को खदेड़ दिया जाए और जब उनसे कहा गया कि आप महाविद्यालय में आकर छात्रों से उनकी समस्या सुनकर निवारण का आश्वासन दे
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से कोई भी कर्मचारी महाविद्यालय में नहीं आएगा इन सभी बातों से छात्रों में आक्रोश पैदा हुआ और छात्रों ने महाविद्यालय में सभी कार्यालयों में ताले जड़े और 3 दिन का समय दिया विश्वविद्यालय को और कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो समस्त छात्र शक्ति के द्वारा छह सितंबर को कोटा विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा और यह आंदोलन समस्त छात्र शक्ति के द्वारा उच्च स्तर पर होगा इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भास्कर सिंह नागर पंकज राठौड़ ललित नागर मयंक नागर अशोक नागर गौरव पंकज दीक्षांत नागर अमित गुज्जर अजय गुर्जर धर्मवीर मीणा अमन शर्मा विजय नवार अविनाश मालव अशोक मालव पवन नागर दीपक राजपूत मनराज आदि छात्र मौजूद रहे