इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए चयनित छात्रो का ग्राम ढिस में किया सम्मान
बर्डोद (अलवर/राजस्थान) भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राजस्थान में इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम के अन्तर्गत कस्बे के निकटवर्ती कारोड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम ढिस स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चयनित छात्र कक्षा 10 के छात्र अभिषेक कुमार सुपुत्र हंसराज,कक्षा 10 की छात्रा मोनिका सुपुत्री वीरसिंह व कक्षा नौ की छात्रा आदिति पुत्री राजपाल सिंह जाट व कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर बहरोड उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बहरोड शशि कपूर,ग्राम पंचायत कारोड़ा के सरपंच पति सुरेखा मनोज जांगिड़,राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढिस के प्रधानाध्यापक पवन प्रकाश विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार,संवाददाता सूबेसिंह धामा,बर्डोद मीडिया प्रभारी मनीष सोनी का बर्डोद स्वैच्छिक रक्तदान सेवा समिति के संयोजक कुलदीप चौधरी व उनकी टीम द्वारा राजस्थानी साफा माला स्मृति चिन्ह प्रशिक्षित पत्र भेंट कर सम्मान किया!
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहरोड उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है, संस्कार के साथ अच्छी शिक्षा को अपनाते हुए चलने से जीवन में अवश्य सफलता मिलती है!प्रतिभावान विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समय-समय पर उन्हें सम्मानित करना चाहिए! कार्यक्रम संयोजक कुलदीप चौधरी ने सभी का आभार जताया! भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की बाल वैज्ञानिक खोजने की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में चयन हुआ है।
इंस्पायर अवार्ड छात्रवृति के अनुसार छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अपने आईडिया और मॉडल तैयार करने के लिए दस -दस हजार रुपये से सम्मानित किया जाएगा। इस इस मौके पर मुकेश डबास, संजय चौधरी, भूपेंद्र सैनी, विक्की चौधरी,गजेंद्र चौधरी, महाराम मीणा पंच, अजय स्वामी, राजेश, टेकचंद सैनी, नवीन सैनी, अमित सैनी, बृजेश वर्मा, महेंद्र सैनी, विद्यालय अध्यापिक मंजू यादव, सुनीता अध्यापक, वीरसिंह यादव, संजय मीणा, कुलदीप सैनी, मूलचंद शर्मा ,राकेश मीणा, पवन चौधरी, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें!
रिपोर्ट- योगेश शर्मा