वेशकीमती विवादित भूखण्ड को लेकर उपखण्ड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट ने शान्ति बनाये रखने की हिदायत दी
भरतपुर,राजस्थान
बयाना,(14 सितम्बर) कस्बे के भीतरवाडी मौहल्ला के पीछे मदान के पास स्थित एक वेशकीमती भूखण्ड को लेकर यहां के कोली समाज व एक पूर्व पाषर्द के बीच चल रहे विवाद के बाद दोनो पक्षो ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष अपने अपने दस्तावेजात पेश करते हुऐ अपना अपना पक्ष रखा। सुनवाई के बाद उपखण्ड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट सुनील आर्य ने दोनो पक्षो के लोगो को कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत देते हुऐ इस मामले में नगर पालिका कार्यालय में अपना अपना पक्ष रखने व दस्तावेजात पेश करने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि यह मामला नगर पालिका के आबादी क्षेत्र का है जिसे लेकर सुनवाई नगर पालिका के अधिकारी कर सकेगें। उन्होने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को भी दोनो पक्षो के दस्तावेजात की जांच कर आवश्यक कार्रवाही के निर्देश दिये है। गौरतलव रहे कि इस भूखण्ड को लेकर दो दिन पूर्व मौके पर भी विवाद की स्थिति हो जाने पर वहां पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो सहित क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली एवं नगर पालिका ओमप्रकाश कोली ने भी दोनो पक्षो से समझाईश की थी। कोली समाज के लोगो का कहना है कि यह भूखण्ड सार्वजनिक उपयोग के लिऐ बर्ष 1961 में नगर पालिका की ओर से कोली समाज के लिऐ आवटित किया गया था। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि इस भूखण्ड को लेकर उसके पक्ष में न्यायालय से दावा डिक्री हुआ है। इसके बाद इस भूमि को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र से आवासीय कालौनी के लिऐ बेचान गया है।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट