जिंदल सॉ लिमिटेड के एचआर के खिलाफ सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा जिले की संघर्ष सेवा समिति पुर ने 15 जून को जिंदल सॉ लिमिटेड के HR द्वारा पुर के बेरोजगार युवकों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के खिलाफ एवं नए पुर में लगे स्टे को खारिज करवा के पुर में क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिकों को भूखंड दिलवाने एवं शेष अवशेष रही कार्यवाही को पूर्ण करने के लिए आज पुर ग्राम वासियों एवं संघर्ष सेवा समिति ने एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जी को दिया जिससे पुर में दिए जा रहे भूखंडों में नगर विकास न्यास द्वारा जटिल प्रक्रिया को सरलीकरण की मांग की गई उक्त मांगों को प्रशासन द्वारा समय रहते पूर्ण नहीं किया गया तो पुर ग्राम वासियों एवं संघर्ष सेवा समिति द्वारा एक आंदोलन किया जा सकता है
ज्ञापन में संघर्ष सेवा समिति संरक्षक रोशनलाल महात्मा पूर्व पार्षद सत्यनारायण शर्मा अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया उपाध्यक्ष राजेश कर्नावट महासचिव योगेश सोनी सचिव महावीर व्यास मीडिया प्रभारी नंद दास वैष्णव अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रफीक पठान सलाहकार मंत्री मूल शंकर भारद्वाज मनोज छिपा मंगलपुरा से शंकर जाट महावीर अटारिया मनीष अटारिया पुरण अठारीयि चेतन अठारीया राजू माली सत्यनारायण विश्नोई कालू भारद्वाज ईश्वर सेन लादू लाल भरावा अनिल शर्मा रामेश्वर गाडरी भंवर चौधरी मिट्ठू गाडरी सागर छिपा पुलकित टेलर सम्मिलित थे
- रिपोर्ट:- राजकुमार गोयल