अचानक जमीन फटी और धरती में समा गई महिला
झारखंड
जी हां सुनने में शायद आपको अजीब लग रहा हो लेकिन झारखंड के धनबाद में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां झरिया इलाके के बस्ताकोला में शुक्रवार 18 दिसम्बर को एक 35 वर्षीय महिला कल्याणी सुबह सोच करने के लिए घर से निकली और रास्ते में अचानक जमीन फट गई जिससे महिला धरती के अंदर समा गई कुछ देर तक महिला की चीखे सुनाई दी, उसके बाद घटनास्थल से धुआं निकलने लगा जिसे देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई
यह भी पढ़े - नकली पुलिस के रूप मे फर्जी कार्यवाही करते चार लोगो को ग्रामीणो ने पकड की धुनाई
भीड़ जमा होने के बाद भी महिला को बाहर ना निकाला जा सका परिजनों ने रस्सियों के सहारे महिला को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन सभी नाकाम रहे
सूत्रों के मुताबिक जमीन के अंदर भारी मात्रा में गैस रिसाव हो गया जिससे जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन से तुरंत राहत कार्य शुरू करने की मांग की है
जहरीली गैस निकलने के कारण महिला की दम घुटने से मौत हो गई जिसकी बाद में लाश बाहर निकाली गई प्रशासन ने महिला के परिवार की मदद के लिए 2लाख रुपये देने की घोषणा की है साथ ही बच्चों की पढ़ाई और पति को नौकरी भी देने की सांत्वना दी गई है