सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा 201 पौधे वितरण के साथ नि:शुल्क पौधा वितरण शुभारंभ
भीलवाड़ा
पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के क्षैत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क पौधा वितरण आयोजन किया गया।
आयोजन की शुरूआत पंडित नरेश जोशी द्वारा विधि विधान से पौधो की पूजा अर्चना कर की गई तत्पश्चात आयोजन के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक जी पी जागावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्थानीय निवासियों को पौधो की सुरक्षा का संकल्प दिलवाते हुए पौधे वितरित किए गए।
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि संस्था द्वारा फलदार , छायादार तथा औषधीय महत्व के कुल 2000 पौधो का नि:शुल्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए रोजाना प्रातः 8 से 9 बजे तक आर के काॅलोनी छोटी पुलिया पर वितरण किया जाएगा , जिसमे सामाजिक संस्था प्रतिनिधियों को अधिकतम 25 एवं प्रति व्यक्ति अधिकतम दो पौधे उपलब्ध करवाए जाने के साथ ही प्लास्टिक की थैली के स्थान पर कपडे का थैला लेकर आने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है ।
नि:शुल्क पौधा वितरण आयोजन मे राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के संदर्भ मे जारी की गई गाईडलाईन की पालना करते हुए लगभग 201 पौधे नि:शुल्क वितरित किए गए। उक्त आयोजन मे संस्थान के सभी सदस्यो जिनमे रामचन्द्र मूंदडा, दिनेश सेन, विजयलक्ष्मी समदानी, पवन वर्मा, रोशन माली, मुकेश यादव , सोनू माली, सत्यम शर्मा, बसंत कुमार भट्ट, दीपक समदानी, बंशी लाल कुमावत, अजय जागेटिया, राजेश सोमानी, संध्या आगीवाल, जगदीश शर्मा,प्रवीण ईनाणी, हेमन्त गर्ग सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग दिया गया एवं पौधो की उपलब्धता करवाने के लिए संस्थान द्वारा प्रसिद्ध उद्योगपति तिलोक चन्द छाबडा का आभार व्यक्त किया गया।
भीलवाड़ा से राजकुमार गोयल