132 केवी मैनविधुत सप्लाई लाइन टूटने से आपूर्ति बाधित ,बयाना में दो दिन रहेगी बिजली की समस्या
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना। बयाना की मुख्य 132 केवी विधुत लाइन अचानक टूट जाने से शनिवार को यहां दिन भर कस्बा सहित गांवो में भी बिजली गुल रही। जिससे बिघुत उपभोक्ताओ और किसानो सहित आमजन को परेशानीयो का सामना करना पडां।
विधुत निगम के अधिशाषी अभियन्ता डीके गुप्ता व सहायक अभियन्ता विवेक शर्मा ने बताया कि शनिवार को मावट पडने के दौरान नदबई से बयाना आ रही मुख्य 132 केबी मुख्य बिघुत सप्लाई लाइन अचानक गांव खटौटी के पास टूट जाने से बयाना-वैर-भुसावर-रूपवास उपखण्डो की बिघुत आपूर्ति लडखडा गई है। फिललाल बिघुत आपूर्ति चालू रखने के लिऐ अब तीनो उपखण्डो को हिण्डौन से जोडकर वैकल्पिक बिघुत आपूर्ति व्यवस्था की गई है। जिसे पूर्व की भांति दुरूस्त करने में अभी कम से कम दो दिन का समय लग सकता है।