मॉडर्न तालाब के रूप में हो विकसित सूर्य सागर तालाब- जोशी
मेहरु कलाँ (अजमेर,राजस्थान) कस्बे के छोर पर बने सूर्य सागर तालाब में व्याप्त गंदगी व देशी बबूल से अटा पड़ा होने से यहां के सौंदर्यीकरण को ग्रहण लगा हुआ है, ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से व्याप्त गंदगी व देशी बबूल हटवाकर सौंदर्यीकरण के साथ मॉडर्न तालाब के रूप में विकसित करने की मांग की है,वही वॉड 5 व 6 के गंदे पानीकी निकासी के लिए अलग से नाला निकाले जाने की पुरजोर मांग की है , अधिवक्ता मोहिन्दर जोशी ने बताया की इसका सौंदर्यीकरण होने से कस्बे वासी मॉर्निंग व इवनिंग वाक कर सकेंगे
जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 5 व 6 के घरों का गंदा पानी नालियों के माध्यम से इस तालाब में पहुंचता है, जिससे तालाब सड़ांध मारने लग गया हैं, वही इस तालाब के आस पास कई धार्मिक स्थल बने हुए हैं, जिससे धर्मार्थियो को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, गौर तलब यह है की पूरे कस्बे के जन जन की आस्था का केंद्र तेजाजी महाराज का धार्मिक स्थल भी इसी सूर्य सागर तालाब के किनारे पर है, यहाँ, तेजा स्थल के अलावा नृसिंह मन्दिर,, पंच मुखी बालाजी, सती माता, सहित अन्य देवी देवताओं के स्थान भी इतना ही नही तालाब की पाल के समीप 2-2 शिक्षा के केंद्र भी है, ग्रामीणों ने शीघ्र ही पंचायत प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।